Collector Kaise Bane: SDM कैसे बनते है क्या पढ़ाई करनी होती है कौन सा एग्जाम देना होता है जाने

Collector Kaise Bane: यूपीएससी की परीक्षा हमारे देश में सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. हर साल को विद्यार्थी इस परीक्षा को पास करने का सपना सच होते हैं मगर उनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं. कुछ लोगों का सपना होता है कि वह कलेक्टर बने. कलेक्टर बनने के लिए उन्हें यूपीएससी परीक्षा पास करनी होती है. अगर आप कभी यही सपना है तो आज हम इस बारे में बात कर रहे हैं कि आप किस प्रकार कलेक्टर बन सकते हैं. कलेक्टर बनने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए तथा आपके कौन सी परीक्षा पास करनी होती है.

कलेक्टर बनने के लिए पास करनी होती है सीएसई परीक्षा 

कलेक्टर बनने के लिए CSE नाम की परीक्षा पास करनी होती है जिसे UPSC  संस्था द्वारा आयोजित करवाया जाता है. UPSC एक संस्था है जिसकी स्थापना 1 अक्टूबर, 1926 को यूनाइटेड किंगडम की संसद की ओर से की गई थी. वर्तमान में UPSC में एक अध्यक्ष व 10 अतिरिक्त सदस्य होते हैं जिनकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है. राष्ट्रपति द्वारा उनकी नियुक्ति 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष तक के कार्यकाल के लिए की जाती है. UPSC के मुख्य कार्य में अखिल भारतीए सेवाएं सहित सभी ‘A’ समूह की सेवाओं क़े लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित करवाना व उन्हें प्रबंधित करना होता है. यूपीएससी की तरफ से कुल 11 परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है.

Also Read :- जानिये कैसे बनते है IPS ऑफिसर क्या पढ़ाई करनी होगी, सारी जनकारी

हर साल लाखों विद्यार्थी करते हैं तैयारी

हर साल लाखों बच्चे इस परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं. अगर इस बारे में बात करें कि सीएससी क्या है तो आपको बता दें कि UPSC द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं में से ही एक परीक्षा है CSE परीक्षा. इसे Civil Services Examinations (सिविल/नागरिक सेवा परीक्षा) कहा जाता है. इसी परीक्षा को पास करने पर आपको IAS, IPS, IFS जैसे विभिन्न पदों पर आपकी रैंक के अनुसार नियुक्ति मिलती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए आपके अंदर दृढ़ निश्चय होना चाहिए क्योंकि इसे पास करने के लिए आपको दिन-रात मेहनत करनी होगी. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर उनमें से कुछ लोग ही अपना सपना पूरा कर पाते हैं.

Collector Kaise Bane

अब अगर इस बारे में बात करें कि कलेक्टर कैसे बन सकते हैं तो आपको बता दें कि कलेक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले IAS बनना होगा यानि कि Indian Administrative Service (भारतीय प्रशासनिक सेवा) में जाना होगा. IAS एक पद है जो कि CSE की परीक्षा पास करने पर आपको मिल सकता है, हालांकि सिविल सेवा परीक्षा (CSE) द्वारा कई पदों जैसे की IAS, IPS, IFS, IRS ….. इत्यादि के लिए एक ही परीक्षा द्वारा भर्तियां आयोजित की जाती है. ऐसे में आपको IAS का पद तभी मिलेगा जब आपने CSE का फॉर्म भरते समय IAS को प्राथमिकता में रखा हो और परीक्षा परिणाम में लगभग शीर्ष 80 वीं रैंक (सामान्य) हासिल की हो.

रैंक कम आए तो मिलती है दूसरी या तीसरी प्राथमिकता

यदि आपकी रैंक अच्छी होने के बावजूद भी उतनी अच्छी Star आए की IAS बन सकें, तो ऐसे में आपको आपकी रैंक के मुताबिक आपने फॉर्म भरते वक्त जो दूसरी या तीसरी प्राथमिकता बताई थी उसके अनुसार पोस्ट ऑफर की जाती है. अलग अलग श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए यह अनुमानित रैंक सीमा भी काफी भिन्न रहती है लगभग 400 वीं रैंक तक के उम्मीदवार को IAS का पद मिलने की संभावना होती है. IAS बनने के लिए आपको यूपीएससी परीक्षा  देनी होती है जो तीन चरणों में होती है. इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा फिर मुख्य परीक्षा तथा सबसे अंत में इंटरव्यू होता है. इन तीनों चरणों को पार करने वाले उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी जाती है. 

5 से 10 साल के बाद मिलती है मनपसंद पोस्ट

हालांकि कलेक्टर बनने में अभी भी समय लगेगा. जब आप IAS बन जाते हैं तो आपकी ट्रेनिंग LBSNAA में होती है. आपकी यह ट्रेनिंग लगभग 2 साल की होती है ( 1 वर्ष LBSNAA में और 1 साल जिले में असिस्टेंट कलेक्टर के मजिस्ट्रेट के रूप में), 2 वर्षीय ट्रेनिंग के बाद आपको SDM की पोस्ट दी जाती है. जिसे सब- कलेक्टर भी कहा जाता है. अलग-अलग राज्यों में एसडीएम की पोस्ट की अवधि अलग-अलग हो सकती है. SDM के बाद आपको जिला परिषद के CEO की पोस्ट दी जाती है जिसे अलग अलग राज्यों में अलग अलग नाम से जाना जा सकता है, इसकी अवधि भी अलग अलग राज्यों में अलग अलग होती है. आख़िरकार  5 से 10 वर्ष बाद आपको आपकी मन पसंद DM साहब की पोस्ट मिल जाती है. 

आप भी कर सकते हैं अपने सपने को सच

जिला कलेक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको IAS बनना होता है. एक आईएएस अधिकारी को पहले 6 साल काम करना होगा और कलेक्टर बनने के लिए 3 पदोन्नति प्राप्त करनी होगी. इन सब के बाद ही आप कलेक्टर बन पाते हैं. आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई कि आखिरकार कलेक्टर कैसे बन जा सकता है. आशा करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा. अगर आपका सपना भी है कि आप कलेक्टर बने तो हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार आप अपने आगे की तैयारी कर सकते हैं और अपने सपने को सच कर सकते हैं.

About Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भरद्वाज है. मैंने MDU यूनिवर्सिटी से B.com की है मुझे लिखना बहुत पसंद है. लिखने के क्षेत्र में मुझे लगभग 5 साल का अनुभव है. इससे पहले मैं Haryana Khabar वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती थी. फ़िलहाल मैं Study Govt Alert वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ. मैं सरकारी जॉब, करियर, रिजल्ट के बारे में रूचि रखती हूँ, और इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आप सभी को अपडेट रखती हूँ.

Leave a Comment