PhD Nursing Course: जानिये कैसे करे PhD Nursing कोर्स क्या है योग्यता कौन कर सकता है

PhD Nursing Course: अगर आप भी नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आज की हमारी यह खबर आपके लिए ही है. खास तौर पर लड़कियों को नर्सिंग लाइन में जाना काफी पसंद होता है. इस क्षेत्र में करियर के लिए भी काफी ऑप्शन मौजूद है और वेतन भी काफी अच्छा मिलता है. इसीलिए लड़कियों को नर्सिंग लाइन में जाना पसंद होता है. अगर आप भी नर्सिंग के क्षेत्र में पीएचडी का डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो हमारी है खबर जरूर देखें. हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं.

3 से 5 साल का होता है कोर्स

यह 3 से 5 साल का डेक्टरेट लेवल का कोर्स है. इसमें विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधित उपचार और रिसर्च स्केल के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि अभ्यर्थी किसी भी रोगी की देखभाल काफी अच्छे तरीके से कर पाये. इस कोर्स कों मास्टर डिग्री करने के बाद किया जाता हैं. इसे करने क़े लिए कैंडिडेट के पास एमएससी नर्सिंग या उससे संबंधित सब्जेक्ट्स में मास्टर डिग्री होना चाहिए. तथा मास्टर डिग्री में कम से कम 55% अंक होने जरूरी है.

Also Read:- Indian Army Bharti

पास करना होता है एंट्रेंस एग्जाम

भारत में पीएचडी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी को UGC-NET, TIFR, JRF-GATE या स्टेट लेवल के एंट्रेंस परीक्षा पास करने होंगी. अगर आप विदेश में पीएचडी करना चाहते है तो इसके लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता है पर कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी भी है जहां पर आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होता है. इसको कोर्स करने के बाद आपके पास कई सारे करियर ऑप्शन मौजूद होते हैं.

PhD Nursing Course करने के बाद मिलते हैं बेहतरीन करियर ऑप्शन 

इस कोर्स को करने के लिए आपको विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम जैसे NEET PG,JIPMER,PGIMER,AIIMS PG,UGC-NET. पास करने होते हैं. इन परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आपको विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेज में दाखिला मिलता है. हमारे देश में विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जहां से इस कोर्स को किया जा सकता है और बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है.

हो सकता है शानदार विकल्प 

इस कोर्स कों करने क़े बाद आप मेडिकल रिसर्च कंपनियों में,गवर्मेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल और क्लीनिक में,काॅलेज और यूनिवर्सिटीज में,मेडिसिन के क्षेत्र में,नर्सिंग होम इत्यादि में अपना करियर बना सकते है. ऐसे में यह कोर्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. 

About Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भरद्वाज है. मैंने MDU यूनिवर्सिटी से B.com की है मुझे लिखना बहुत पसंद है. लिखने के क्षेत्र में मुझे लगभग 5 साल का अनुभव है. इससे पहले मैं Haryana Khabar वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती थी. फ़िलहाल मैं Study Govt Alert वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ. मैं सरकारी जॉब, करियर, रिजल्ट के बारे में रूचि रखती हूँ, और इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आप सभी को अपडेट रखती हूँ.

Leave a Comment