SDM Kaise Bane: जानिये कैसे बनते है SDM क्या पढ़ाई करनी पड़ती है जाने पूरी जानकारी

SDM Kaise Bane: कुछ छात्रों को सरकारी जॉब काफी पसंद होती हैं. इनमें से भी वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हैं. अगर आपका भी सपना एसडीएम बनने का है तो हमारी आज की यह खबर जरूर देखें. आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार अपना एसडीएम बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको कौन सी परीक्षा देनी होती है पात्रता क्या होती है इत्यादि.

ग्रेजुएट उम्मीदवार बन सकते है SDM

एसडीएम बनने के लिए आप कम से कम ग्रेजुएट होने चाहिए. आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हो सकते हैं इसके लिए कोई भी विशेष विषय निर्धारण नहीं किया गया है.  स्नातक पास करने के बाद आप यूपीएससी या फिर स्टेट पीसीएस का एग्जाम देने के लिए पात्र होते हैं. ऐसे में यह परीक्षा देने के लिए आपको कम से कम स्नातक तो होना ही होगा. अब अगर इस बारे में जाने कि एसडीएम क्या होता है तो आपको बता दें कि SDM यानि की सब डिवीजन मजिस्ट्रेट भारत सरकार के प्रशासनिक सेवाओं में से एक अहम पद होता है. इस पद पर नियुक्त होने के बाद आपको अलग ही सम्मान और रुतबा मिलता है.

Also Read :- जानिये कैसे करे PhD Nursing कोर्स क्या है योग्यता कौन कर सकता है

क्या होता है SDM का कार्य 

अगर SDM क़े मुख्य कार्य कार्य की बात करें तो SDM क़े कंधो पर किसी जिले के किसी एक Subdivision की कानून व्यवस्था को बनाए रखने और लोक सेवा प्रशासन को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी होती है. यह सारी जिम्मेदारी एक SDM कों ही सोंपी जाती है. SDM राज्य सिविल सेवा का एक सीनियर अफसर होता है. बिहार में इसे एसडीओ यानी सब डिविजनल ऑफीसर के नाम से भी जाना जाता है. यदि आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो आप आसानी से इसके लिए आवेदन करने क़े पात्र है. आवेदन करने क़े लिए आपके पास ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक होने चाहिए.

पार करने होते है विभिन्न चरण 

तथा आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए. SDM बनने क़े लिए आपको एक परीक्षा देनी होती है जो विभिन्न चरणों में आयोजित की जाती है. इन चरणों को पार करने के बाद ही आप एसडीएम बन सकते हैं. इस परीक्षा में Preliminary Exam,Main Exam व Interview शामिल है. अगर आप इन तीनों चरणों को पार कर देते हैं तो आपका सपना जल्द ही पूरा हो जाएगा.

SDM को कैसे दी जाती है सर्विस 

सिविल सेवा परीक्षा में आपके परफॉरमेंस और आपके द्वारा दी गई प्राथमिकताओं के आधार पर, यूपीएससी एक सर्विस अलॉट करता है . एसडीएम का पद भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अंतर्गत आता है, जो देश की प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक है. ऐसे में आपको अपने द्वारा भारी गए प्राथमिकताओं और परीक्षा में आए अंकों के आधार पर सर्विस दी जाती है.

ट्रेनिंग कैसे होती है 

आवंटन के बाद, उम्मीदवारों को मसूरी, उत्तराखंड में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, या सरकार द्वारा नामित किसी अन्य प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग प्रदान की जाती है. इस ट्रेनिंग से aapप्रशासनिक जिम्मेदारियों के लिए तैयार होते है और यहाँ आपको जरूरी स्किल्स और ज्ञान उपलब्ध करवाया जाता है.

एसडीएम के रूप में होती है नियुक्ति

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद, आपको एक विशेष सब-डिविजन में असिस्टेंट कलेक्टर या एसडीएम के रूप में नियुक्ति दी जाती है. एसडीएम सब-डिविजन स्तर पर विभिन्न प्रशासनिक और कार्यकारी कार्यों के लिए जिम्मेदारी वहन करता है, जिसमें राजस्व प्रशासन, कानून और व्यवस्था, विकास कार्यक्रम और बहुत कुछ शामिल होता है.

SDM कों मिलने वाली सुविधाएं 

  • अगर आप इस पद पर नियुक्त हो जाते है तो इस प्रशासनिक पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को सरकार की तरफ से रहने के लिए घर और खाना बनाने के लिए रसोईया भी उपलब्ध करवाया जाता है.
  • इसके साथ-साथ आने-जाने के लिए गाड़ी भी मुहैया करवाई जाती है और फ्री बिजली और टेलीफोन सेवा का लाभ भी मिलता है.
  • पद से रिटायर होने के बाद आपको पेंशन का लाभ भी दिया जाता है. इसके साथ-साथ आपको जॉब सिक्योरिटी भी मिलती है. 

SDM कों मिलता है कितना वेतन 

अब अगर इस पद पर नियुक्त होने क़े बाद मिलने वाले वेतन के बारे में बात करें तो अलग-अलग राज्यों के अनुसार आपको अलग-अलग वेतन दिया जाता है.  बिहार राज्य में एसडीएम की सैलरी 61500 से लेकर 72000 तक की होती है. इसी प्रकार अन्य राज्यों में अलग-अलग वेतन तथा अन्य लाभ मिलते हैं. एसडीएम पद की एक अपनी ही प्रतिष्ठा है. ऐसे में अगर आपका सपना भी एसडीएम बनने का है तो आपको दिन-रात मेहनत करनी होगी. तभी जाकर आपका सपना पूरा हो पाएगा.

SDM Kaise Bane

निष्कर्ष: आज की हमारी इस खबर में हमने आपको इस बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया कि एसडीएम कैसे बन जा सकता है. इसके लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है पात्रता क्या होती है आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए इत्यादि. हमने आपको यह भी विस्तार पूर्वक बताया की नियुक्ति होने के बाद आपको कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं. ऐसे में आशा करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

About Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भरद्वाज है. मैंने MDU यूनिवर्सिटी से B.com की है मुझे लिखना बहुत पसंद है. लिखने के क्षेत्र में मुझे लगभग 5 साल का अनुभव है. इससे पहले मैं Haryana Khabar वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती थी. फ़िलहाल मैं Study Govt Alert वेबसाइट पर बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ. मैं सरकारी जॉब, करियर, रिजल्ट के बारे में रूचि रखती हूँ, और इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आप सभी को अपडेट रखती हूँ.

Leave a Comment